लोनी में पुलिस से धक्का -मुक्की कर गैंगस्टर को छुड़ा ले गए उसके साथी।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र के बदरपुर गांव में बृहस्पतिवार शाम पुलिस ने गश्त के दौरान वांछित गैंगस्टर और पूर्व ग्राम प्रधान को धर दबोचा। इस दौरान गुस्साए उसके साथियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की कर गैंगस्टर को लेकर फरार हो गए। मामले में पुलिस एक नामजद समेत 40 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी है।
ट्रानिका सिटी थाना प्रभारी रविद्र चंद्र पंत ने बताया कि दो दिन पूर्व उपनिरीक्षक विनय कुमार को पचायरा पुलिस चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया है। बृहस्पतिवार शाम चौकी प्रभारी सिपाही नवनीत के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान बदरपुर गांव के पास गैंगस्टर काला उर्फ नसरूद्दीन कालोनी में लोगों के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया। चौकी प्रभारी और सिपाही ने पुलिस कर्मियों को सूचना देकर आरोपित को धर दबोचा।
गैंगस्टर नसरुद्दीन की गिरफ्तारी की सूचना पर उसके साथी मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मियों से हाथापाई और धक्का-मुक्की कर आरोपित को कब्जे से छुड़ा लिया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल ने आरोपित को ढूढ़ने का प्रयास किया, लेकिन आरोपित समर्थकों के साथ मौके से फरार हो चुका था। चौकी प्रभारी की तहरीर पर ट्रानिका थाना पुलिस ने आरोपित और उसके 40 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है।
पहले में भी पुलिस पर कर चुका है हमला।
क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपित पूर्व ग्राम प्रधान कई आपराधिक मुकदमे में वांछित है। 11 सितबर 2020 को गांव में दबिश के दौरान आरोपित के पकड़े जाने पर समर्थकों ने पुलिस पर हमला कर वाकी-टाकी लूटकर आरोपित को छुड़ा लिया था। बाद में पुलिस ने आरोपित और उसके समर्थकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। इस समय आरोपित जेल से बाहर आया हुआ था। वहीं ग्राम प्रधान पंचायत चुनाव में हारने पर आरोपित ने जीतने वाले पक्ष के साथ मारपीट कर फायरिग की थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।