नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले चार युवतियों सहित 1 युवक गिरफ्तार।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गाजियाबाद द्वारा अपराध नियंत्रण में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में थाना टीला मोड़ पुलिस एवं साइबर सेल गाजियाबाद की संयुक्त टीम उप निरीक्षक प्रवीण कुमार मलिक, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार थाना टीला मोड़, महिला कांस्टेबल मीनाक्षी थाना टीला मोड़, उप निरीक्षक सचिन कुमार प्रभारी साइबर सेल गाजियाबाद, हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र साइबर सेल गाजियाबाद, कांस्टेबल दीपक कुमार साइबर सेल गाजियाबाद, कांस्टेबल विक्रांत साइबर सेल गाजियाबाद द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग की 4 महिला व एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
पुलिस द्वारा जामा तलाशी के दौरान चारों महिला अभियुक्तियो के कब्जे से 9 मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, 96 डाटा पेपर शीट, एक एटीएम कार्ड, एक पैन कार्ड भी बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में चारों महिलाओं व एक अभियुक्त ने अपना नाम अनुज कुमार गांधी पुत्र श्री कौशल किशोर गांधी निवासी,d/48,मौसम विहार थाना के नाम और जनपद गाजियाबाद बताया सना पुत्री मेहरबान पता एंन 212,सुंदर नगरी थाना नंद नगरी दिल्ली बताया नगमा पुत्री श्री जमाल निवासी ओ 452, सुंदर नगरी थाना नंद नगरी दिल्ली बताया।शिवा पुत्री शान मोहम्मद पता ओ 420, सुंदर नगरी थाना नंद नगरी दिल्ली बताया रुखसार पुत्री नूर मोहम्मद पता डी 5, शमशाद कॉलोनी पसोंडा थाना टिला मोड़ जनपद गाजियाबाद बताया।
पुलिस द्वारा ठगी करने वाले 4 महिलाओं सहित एक युवक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर पांचों को जेल भेज दिया गया है।