लोनी में 110 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गाजियाबाद के द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०ईरज राजा एवं क्षेत्र अधिकारी अतुल कुमार सोनकर के कुशल नेतृत्व में थाना लोनी पुलिस को दिए गए थे दिशा निर्देश। जिसके तहत लोनी पुलिस ने 110 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
लोनी थाना कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी के कुशल पर्यवेक्षण में पुलिस टीम उप निरीक्षक रामपाल सिंह हेड कांस्टेबल सुभय सिंह, कांस्टेबल विक्रांत, कांस्टेबल सत्यदेव द्वारा नशे के कारोबार करने वाले एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम जावेद अली उर्फ नन्नू पुत्र मकसूद निवासी चोपड़ा रोड साधु का मकान में किराएदार प्रेम नगर थाना लोनी बताया।जामा तलाशी में अभियुक्त के पास से 110 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर बरामद हुआ। पुलिस द्वारा अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है।