Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

बिल्डर में आत्महत्या कर सुसाइट नोट में 2 लोगो को ठहराया जिम्मेदार।

बिल्डर में आत्महत्या कर सुसाइट नोट में 2 लोगो को ठहराया जिम्मेदार।


Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के डीएलएफ कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक बिल्डर ने सात पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया गया है।

भोपुरा की डीएलएफ कॉलोनी में धर्मेंद्र कुमार (42) परिवार के साथ रहते थे। वह बिल्डर थे। 
साहिबाबाद थाना प्रभारी नागेंद्र चौबे ने बताया कि पुलिस को डीएलएफ में एक व्यक्ति के सुसाइड करने की सूचना मिली थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस को मृतक के पास से सात पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक ने पैसों के लेनदेन को लेकर दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया है। धर्मेंद्र ने सुसाइड नोट में लिखा है कि उनके जानने वाले दो लोगों ने उन्हें पैसे दिए थे। उन्होंने अपना सोना बेचकर दोनों को पैसे दे दिए।

इसके बाद भी दोनों आरोपी धर्मेंद्र और उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकी देते थे। दोनों लोगों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है।

क्षेत्राधिकारी साहिबाबाद आलोक दुबे ने बताया कि मृतक के परिजनों ने मामले में अभी तक तहरीर नहीं दी है। तहरीर आने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
close