Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में बारावफात को लेकर चौकी इंचार्ज ने पीस कमेटी की ली बैठक।


लोनी में बारावफात को लेकर चौकी इंचार्ज ने पीस कमेटी की ली बैठक।

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
बारावफात को लेकर कस्बा चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने पीस कमेटी की बैठक ली। चौकी इंचार्ज ने क्षेत्र के सभी जिम्मेदार सभासदों और स्थानीय निवासियों को बुलाकर बारावफात में निकाले जाने वाले जुलूस को ना निकालने की अपील करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से बारावफात मनाने की हिदायत दी।
बारावफात का जुलूस 19 अक्टूबर को निकाला जाना है, जिसके लिए मंगलवार को कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार ने सम्मानित स्थानीय निवासियों, सभासदों को पीस कमेटी में बुलाया। सभी ने आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाए जाने का संकल्प लिया।इस मौके पर वार्ड नंबर 54 के सभासद अशफाक अली वार्ड नंबर 55 के सभासद निसार सैफी, वार्ड नंबर 43 के सभासद इसरार बैग, वार्ड नंबर 54 के पूर्व सभासद जमील अहमद वार्ड नं 53 के सभासद खुशनूद और क्षेत्र के बहुत से सम्मानित लोग मौजूद रहे।
close