Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी में 2.25 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन | हाथो में नारियल लिए बहरूपियो से होए सावधान:-रंजीता धामा


लोनी में 2.25 करोड़ के विकास कार्यों का किया उद्घाटन | हाथो में नारियल लिए बहरूपियो से होए सावधान:-रंजीता धामा

Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
लोनी । मंगलवार को लोनी नगर पालिका की चेयरमैन रंजीता धामा ने लोनी क्षेत्र को करोड़ो रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी और दर्जनों सामाजिक व राजनैतिक कार्यक्रमों में शिरकत की। साथ ही हाथो में नारियल लिए बहरूपियो से सावधान होने को कहा।

इस दौरान क्षेत्रवासियों ने अपनी चेयरमैन का दर्जनों स्थानों पर आतिशबाजी पुष्पवर्षा व ढोल नगाड़ों से जोरदार स्वागत किया। सर्वप्रथम रंजीता धामा ने वार्ड 14 की तिलकराम कालोनी में सभासद सतपाल शर्मा के साथ करीब 40 लाख रुपयों की लागत से होने वाले विकास कार्यों का उदघाटन किया। इसके बाद लोनी चेयरमैन ने वार्ड 16 की डाबर तालाब, संगम विहार कालोनी में 20 लाख रुपयों से शुरू होने वाले विकास कार्यों का उदघाटन स्थानीय सभासद बिल्लू अल्वी के साथ किया। 
इसी क्रम में वार्ड 19 में 35 लाख,वार्ड 10 में 25, लाख वार्ड 51 में 52 लाख, वार्ड 54 में 25 लाख, वार्ड 55 में 31 लाख और वार्ड 37 में तकरीबन 20 लाख रुपयों की लागत से विकास कार्यों का स्थानीय सभासदों व जनता के साथ मिलकर उदघाटन किया। विभिन्न कार्यक्रमों में सभाओं को संबोधित करते हुए रंजीता धामा ने कहा की आज हमनें तकरीबन 2.25 करोड़ रुपयों की लागत के विकास कार्यों का उदघाटन किया है। जिनसे हमारे वार्डों की स्थिति सुधरेगी। वहीं रंजीता धामा ने विरोधियों पर निशाना साधते हुए की कुछ बहरूपिया किस्म के लोग आपको बरगलाने के लिए हाथों में नारियल लेकर घूम रहें है, जिनसे आप लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ये हमारे द्वारा कराए गए विकास कार्यों का श्रेय लेना चाहते है। क्योंकि इन्होने अपने पूरे कार्यकाल में लोनी की जनता को झूठे मुकदमे देने के अलावा और कोई कार्य नहीं किया।
विभिन्न कार्यक्रमों में सभासद अमित तोमर,मुकेश पाल,सतीश जैन,निशा सिंह,सतपाल शर्मा,बिल्लू अलवी,निसार सैफी,इसरार मेंबर ,रहिसुद्दीन,कमल शर्मा, नीरज शर्मा,सतीश जैन, सुषमा जैन, रोहित भारद्वाज, मनीष ठाकुर, अज्जू पंडित धर्मपाल सिंह समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहें।
close