Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

ट्रोनिका सिटी के पूर्व थाना प्रभारी, सब-इंस्पेक्टर समेत पांच के खिलाफ समन



Ghaziabad News
लोनी के ट्रोनिका सिटी थाने के पूर्व थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान समेत पांच आरोपितों के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने समन जारी करने के आदेश देते हुए दो दिसंबर को तलब किया है। अब पांचों आरोपितों के खिलाफ हत्या, अपहरण, साक्ष्य मिटाने तथा साजिश रचने के आरोप में मुकदमा चलने का रास्ता साफ हो गया है।

अधिवक्ता खालिद खान ने बताया कि मई, 2018 में ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के नौरसपुर गांव में पूर्व प्रधान ललित त्यागी के पिता बृजेश्वर त्यागी की हत्या हो गई थी। मामले में पुलिस ने पड़ोसी दीपक त्यागी, उनके बेटे हिमांशु और दीपांशु को गिरफ्तार किया। आरोप है कि दीपक त्यागी की पत्नी सरिता त्यागी को भी हत्या के मामले में आरोपित बनाने के लिए साजिश रची गई। 13 मई, 2018 को ट्रोनिका सिटी थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह, सब-इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह चौहान, पूर्व प्रधान ललित त्यागी, राजेश्वर और सन्नी सरिता त्यागी के घर पहुंचे और उन्हें जबरन ट्रोनिका सिटी थाने ले आए।
आरोप है कि ललित के पिता की हत्या का जुर्म कबूल कराने के लिए इन सभी ने उन्हें बुरी तरह पीटा और पुलिस हिरासत में जहरीला पदार्थ पिला दिया। इससे पुलिस हिरासत में ही सरिता त्यागी की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने एफआइआर तो दर्ज की, लेकिन क्लोजर रिपोर्ट पेश कर फाइल बंद कर दी। मृतका की बेटी मेनका त्यागी ने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में प्रार्थना पत्र दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सरिता त्यागी को गंभीर चोट लगने और जहरीला पदार्थ पीने से मौत होने की पुष्टि हुई। अदालत ने प्रार्थना पत्र पर सुनवाई करते हुए पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए पांचों आरोपितों के खिलाफ समन जारी कर दो दिसंबर को तलब किया है।
close