कब्जामुक्त कराने गए प्रशासन पर पथराव | चौकी प्रभारी भी घायल।
Ghaziabad News
प्रमोद गर्ग
जनपद गाजियाबाद के अंतर्गत सोमवार को नगर पंचायत डासना के अधिकारियों, जिला प्रशासन और पुलिस ने 40 बीघा भूमि कब्जामुक्त कराई थी। इस जमीन पर 1991 से कब्जा करना शुरू किया गया था, वर्तमान में 200 से अधिक झुग्गियां बना दी गई थी। सोमवार को कब्जा हटाने के लिए पहुंची टीम पर पथराव किया गया था, उनके ऊपर जलते सिलेंडर फेंके गए थे। नगर पंचायत डासना के ईओ मनोज कुमार मिश्र ने मंगलवार को मसूरी थाने में तहरीर दी थी लेकिन जानलेवा हमला करने वालों के खिलाफ मसूरी पुलिस ने एफआइआर दर्ज नहीं की है।
डासना में कब्जामुक्त कराई गई जमीन की लेबलिंग करने के लिए पहुंचे नगर पंचायत डासना के अधिकारियों और मसूरी पुलिस की टीम पर कब्जा करने वाले लाेगाें ने बुधवार शाम को पांच बजे पथराव कर दिया। अचानक हुए पथराव में डासना के चौकी प्रभारी के सिर में चोट लगी है। उनको उपचार के लिए चिकित्सक के पास ले जाया गया है।
नगर पंचायत डासना के ईओ मनेाज कुमार मिश्र ने बताया कि बुधवार शाम को पुलिस के साथ वह जमीन की लेबलिंग कराने के लिए गए थे। कब्जामुक्त कराई गई जमीन पर ही लोगों का सामान पड़ा था, जिसको हटाने के लिए उनको चेतावनी दी गई। इस दौरान ही टीम पर अचानक पथराव कर दिया गया। पथराव करने वालों में युवक और महिलाएं शामिल थी।