120 ग्राम नशीले पाउडर के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार।
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गाजियाबाद द्वारा नशे का कारोबार करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा० ईरज राजा एवं क्षेत्र अधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस को नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ दिए गए थे दिशा निर्देश।
वहीं लोनी थाना कोतवाली प्रभारी अजय चौधरी, उप निरीक्षक अखिलेश उपाध्याय चौकी प्रभारी लोनी तिराहा, उपनिरीक्षक प्रेम कुमार शर्मा, हेड कांस्टेबल राजीव, कांस्टेबल विनीत सिरोही द्वारा लोनी तिराहे पर चेकिंग के दौरान देर रात्रि 120 ग्राम अल्प्राजोलम पाउडर के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम राशिद पुत्र उमरदीन निवासी गिरी मार्केट थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया।वही लोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त के अपराधिक इतिहास का पता करने पर जानकारी हुई है। थाना लोनी लोनी बॉर्डर थाने में कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं लोनी पुलिस द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।