Breaking News

Followers

42.2k

Live👁️Reading this Article

लोनी ने दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

लोनी ने दो शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।


Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गाजियाबाद द्वारा वाहन चोरी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०ईरज राजा ओम क्षेत्र अधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन में चोरी करने वाले अभियुक्तों एवं वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के पर्यवेक्षण में थाना लोनी लोनी थाना पुलिस को था निर्देश। वहीं लोनी थाना प्रभारी अजय चौधरी, उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा, उपनिरीक्षक यूपी सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल ओंकार सिंह, कांस्टेबल ब्रजकिशोर द्वारा चेकिंग के दौरान 30 फुटा रोड के सामने से लगभग 50 मीटर पहले उत्तर चौकी क्षेत्र कस्बा से देर रात्रि को मोटरसाइकिल सवार दो वाहन चोरों को किया गिरफ्तार।

पुलिस द्वारा जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटरसाइकिल पल्सर फर्जी नंबर प्लेट व थाना की पुलिस स्टेशन दिल्ली से चोरी की गई थी जिसकी एफआईआर दिल्ली में कराई गई थी।वहीं चोरी के एक पैरट ग्रीन रंग का नेट किट बॉक्स स्टार एफएफ 3000 फास्ट फूड इस प्लाइजर सीरियल नंबर 552107608 एवं एक ऑल्ट बॉक्स मॉडल नंबर 5004 मेक 4700 बी 971सीसीए,एस एन वी 201123042, टोल बॉक्स पुलिस ने किया बरामद।
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम रवि गुप्ता पुत्र राजू गुप्ता निवासी S-400 स्कूल ब्लॉक शकरपुर दिल्ली-92 हाल निवासी सी-124 इंद्रपुरी थाना लोनी बॉर्डर बताया। नीरज पुत्र सूरजमल निवासी 88,खास नगर शकरपुर दिल्ली-92 बताया। पुलिस ने दोनों शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
close