लोनी में ई-कचरा जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वाले दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
Ghaziabad News
लोनी। प्रमोद गर्ग
थाना कोतवाली पुलिस द्वारा की कचरा जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वाले दो अभियुक्तों को तांबा ई कचरा सहित किया गया गिरफ्तार। 25 किलोग्राम तांबा,10 किलोग्राम जलता हुआ तांबा 23 किलोग्राम ई-कचरा पुलिस ने किया बरामद।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार गाजियाबाद द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डा०ईरज राजा क्षेत्र अधिकारी लोनी अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन में कचरा जलाकर पर्यावरण प्रदूषित करने वालों के विरुद्ध थाना लोनी पुलिस को दिए गए थे निर्देश।
वहीं लोनी थाना अजय चौधरी व पुलिस टीम उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार चौकी प्रभारी कस्बा, उपनिरीक्षक यूटी सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल ऋषि पाल सिंह, कांस्टेबल रोबिन द्वारा मुस्तफाबाद टंकी के पास वाली गली में 25 किलो ग्राम तांबा, ई-कचरा जलाने के बाद तैयार किया हुआ 10 किलोग्राम जलते हुए ई-कचरा को बुझा कर साफ किया हुआ व 23 किलो ग्राम ई-कचरे के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
पुलिस पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम रहीसुद्दीन पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी मुस्तफाबाद नियर पानी की टंकी थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया। शौकीन पुत्र मौसम अली निवासी टंकी के पास कच्चा मुस्तफाबाद थाना लोनी जनपद गाजियाबाद बताया।पुलिस द्वारा जामा तलाशी में दोनों अभियुक्तों के पास से 23 किलोग्राम ई-कचरा जलाने के बाद तैयार हुआ,10 किलोग्राम,तांबा आग बुझा कर 23 किलोग्राम ई- कचरा पुलिस ने किया बरामद वही पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।